• Sat. Sep 13th, 2025
साहित्य, संस्कृति, कला

मेरे प्रारब्ध में लिखा था सुविख्यात साहित्यकार ज्ञान रंजन जी की पत्नी होना:सुनयना नागर

Byadmin

Jun 1, 2023
Please share this post

सो शल मीडिया के कारण आज न सिर्फ हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए एक सुलभ प्लेटफर्म उपलब्ध हुआ है बल्कि एक वैचारिक क्रांति और सम्भावना पूर्ण खोजपरक कार्य की परम्परा की शुरुआत हुई है।

यह एक नए युग का सूत्रपात है।इस बीच साहित्य के क्षेत्र में स्त्री दर्पण शीर्षक से साहित्यिक पेसबुक पेज पर कई खोजपरक और शोधपरक कार्य हो रहे हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य है।इस पेज का संचालन अनुभवी और गंभीर लेखन से जुड़े साहित्यकारों का टीम काम कर रहा है।साहित्य के क्षेत्र में लेखन से जुड़े उन साहित्यकारों के बारे में लोग तो जानते हैं,लेकिन साहित्य साधना में जुड़े उन लेखकों की पत्नियां गुमनाम रह जाती है जिनकी सेवा, त्याग और समर्पण इन रचनाकारों को ऊर्जा प्रदान करने के लिए उत्प्रेरक की भूमिका निभाती है। आइये इस श्रृंखला में शुरू करते हैं उन साध्वी की जो किसी भी रचनाकार की पत्नी के रूप में इस भूमिका का निर्वहन करते हुए सृजन की पृष्ठिभूमि तैयार करती है।इस एपिशोड में हम जानते है साहित्यकार और चर्चित साहित्यिक पत्रिका पहल के संपादक ज्ञानरंजन जी की पत्नी श्रीमती सुनयना जी को।

जबलपुर की लेखिका श्रद्धा सुनील की कलम से सुनयना जी की कहानी !

सम्पादक:-अंतर्कथा

ज्ञान रंजन जी की जीवन संगिनी सुनयना नागर जी का जन्म २३ अक्टूबर १९४५ को इलाहाबाद में एक प्रतिष्ठित गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता सूर्य नाथ नागर पूर्वजों से प्राप्त आयुर्वेद चिकित्सा का व्यवसाय करते थे। नागर परिवार की परम्परा से चली आ रही ख्याति को देखते हुए दूर दूर से लोग उनसे इलाज के लिए आते थे। ६ बहनों और एक भाई में सुनयना जी अपने माता-पिता की तीसरी संतान हैं। उनका पालन पोषण सम्पन्न सम्रद्ध परिवार में हुआ। मोहक, तेजस्वी और आकर्षक व्यक्तित्व की स्वामिनी सुनयना जी ने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त किया है। वह कहती हैं कि मैं एयर होस्टेस बनना चाहती थी। अभिनय में गहरी रुचि थी।कालेज में, खेल में एन. सी. सी. में उनकी बहुत सक्रियता रही। वह महत्वकांक्षी थी लेकिन पिता को पसंद नहीं था लड़कियों का स्वतन्त्र रह कर कार्य करना ।।

मेरे प्रारब्ध में लिखा था सुविख्यात ज्ञान रंजन जी की पत्नी होना। उनकी प्रेम कहानी ज्ञानरंजन जी की अप्रतिम कहानियों से कम दिलचस्प नहीं है। उतार चढ़ाव से भी भरी थी। सुनयना जी अपनी प्रेम कहानी बताती हैं कि इलाहाबाद में लूकरगंज मुहल्ले में हमारा घर है। इक्कीस कमरे का भव्य घर एक विशाल हवेली है। इस चौराहे पर हमारा घर है तो उसके अगले चौराहे पर फर्लांग भर की दूरी पर ज्ञानरंजन जी का घर है। वह कहती हैं हम दोनों के परिवारों में काफ़ी अच्छे सम्बन्ध थे। आना जाना उठना बैठना था। ज्ञान जी के पिता और सुनयना जी के पिता की आपस में खूब बनती थी।विचारों का आदान-प्रदान होता था। अनगिनत विषयों पर लम्बी चर्चाएं हुआ करती थीं। ज्ञान जी की मां और सुनयना जी की मां के बीच गहरी मित्रता थी। ज्ञान जी की बहन मृदुला से भी सुनयना जी की मित्रता थी। यही नहीं सुनयना जी के इकलौते भाई दीपक की ज्ञान जी से मित्रता थी। इस तरह दोनों ही परिवारों के बीच हम उम्र सदस्यों के बीच अंतरंगता थी ।।

ज्ञानजी के पिता श्री राम नाथ सुमन जी उस जमाने के प्रसिद्ध साहित्य कार थे। उनकी बड़े’बड़े लेखकों से मित्रता थी और सुनयना जी के पिता वैद्य थे। दोनों का अपने अपने कार्य क्षेत्र में आदर मान था। दोनों परिवारों में एक दूसरे के प्रति सम्मान भाव था। सुनयना जी कहती हैं कि मेरे पिता के मन में नागर ब्राह्मण होने का गर्व था ।।

सुनयना जी के भीतर स्त्रियों की स्वतंत्रता के लिए और समाज में स्त्रियों के साथ दोयम दर्जे के व्यवहार के लिए आज जो आक्रोश है, उसके बीज उनके व्यक्तित्व में युवावस्था से ही दिखाई देने लगे थे और ज्ञान जी इन्हीं गुणों से उनकी तरफ आकर्षित हुए थे। वह अपनी बहन मृदुला से कहते, देखो सुनयना कितनी स्मार्ट है, उसका पहनावा रहन सहन आधुनिक है। वह साइकिल चलाती है तुम भी ज़रा साहस करो और उसकी तरह कपड़े पहनो, पैन्ट पहनो, हिम्मत करके घर से बाहर निकल कर सुनयना के घर तक जाओ।।

ज्ञान जी को उस वक्त नहीं पता था कि सुनयना जी उन्हीं के लिए बनी हैं क्योंकि उस समय ज्ञान जी अपनी भाभी की बहन से विवाह करना चाहते थे। सुनयना जी आधुनिक वेष भूषा के साथ आधुनिक सोच भी रखती थीं। वह कहती हैं मैं खिलाड़ी थी, बैड मिन्टन, शाॖॅट पुट, जेबलिन थृॊ वगैरह खेलती थी। ज्ञान जी के साथ सुनयना जी सभी बातें साझा किया करती थीं और ज्ञान जी भी सुनयना जी से अपने सुख दुख बांटते। दोनों के बीच अंतरंगता थी ।।

ज्ञान जी का विवाह भाभी की बहन से नहीं हो सका। उस दुख में सुनयना जी उनकी सच्ची हमदर्द साबित हुईं।सुनयना जी से विवाह के लिए बहुत से गुजराती परिवार इच्छुक थे। धनवान वर के रिश्ते भी आये थे लेकिन उन्होंने सबको ठुकरा कर ज्ञान जी की सहचरी बनाना स्वीकार किया। गुपचुप तरीके से दोनों ने विवाह कर लिया।

नागर परिवार इस शादी से खुश नहीं था। उसे अपनी प्रतिष्ठा पर प्रहार लगा क्योंकि ब्राह्मण परिवार की बेटी ने कायस्थ लड़के से विवाह कर लिया। दोनों परिवारों के आत्मीय संबंध कट्टर दुश्मनी में तब्दील हो गये। बहुत लड़ाई हुई। वर्षों का दोस्ताना और उदारवादी वैचारिक आदान-प्रदान सब हवा हो गया। यथार्थ में रह गया जातिवाद और मतभेद। यह समय था १९६७ का। उस समय अंतर्जातीय विवाह बहुत बड़ा अपराध हुआ करता था।
नागर परिवार को सामाजिक तौर पर समाज में अपमानित होना पड़ा। सुनयना जी कहती हैं – २५ किलोमीटर दूर से लोग मेरे पिता को सिर्फ़ ताना मारने के लिए बेटी के विवाह की बधाई देने आते थे। बाद में उन्ही की बेटियों ने ईसाई लड़कों से विवाह किया, तब सुनयना जी के पिता २५ किलोमीटर दूर उन्हे बधाई देने गये।

माता पिता ने बहुत कोशिश की कि बेटी लौट आए लेकिन सुनयना जी अगाध प्रेम और विश्वास से बंधी थीं। वह कैसे लौट कर आतीं। पिता ने अंत में मुकदमा दायर किया। बेटी को मां ने समझाया कि वकील से कह देना कि तुमको ज्ञान ने फुसलाकर विवाह कर लिया है। लेकिन तब भी और आज भी सुनयना जी भीगी आंखों से भावुक अन्तर्मन से एक ही बात कहती हैं – मैं ज्ञान को अकेला छोड़ देती तो यह साधू हो जाता। मेरे बिना नहीं रह सकता था।

ज्ञान जी के साहित्यक जीवन में ४० वर्षों में नागार्जुन, त्रिलोचन, शमशेर से लेकर सातवें-आठवें दशक के हिन्दी का ऐसा कोई लेखक कवि नहीं जो ज्ञान जी के घर न आया हो और उस कम ज़र्दी में भी जब दो कमरों के घर में संघर्ष के दिनों में छोटे बच्चों की पढ़ाई का वक़्त, कभी कोई आधी रात के समय या असमय आ गया, कोई २४ घंटे रहा तो कोई १४ दिन, कोई २० दिन भी रहा। एक बार आलोक धन्वा डेढ़ महीने तक रहे और वहीं रहते हुए उन्होंने “कपड़े के जूते” और “ब्रूनो की बेटियां” कविताएं लिखीं। नागार्जुन जी आए। वह अस्वस्थ थे, उनके कपड़े धो कर सुखा कर उन्हें दिया। खिचड़ी बनाकर खिलाया। कभी अचानक आधी रात में कोई साहित्यकार आ रहा है। सभी का ध्यान रखा। भोजन करवाया ऐसा भी होता था। किसी को शराब पीना होता था। घर भी छोटा था। इस तरह की अस्त व्यस्त साहित्यक दुनिया में, जो ज्ञान जी की जीवन शैली का अभिन्न अंग रही है, भी हर हाल में उन्होंने मेहमानों की आवभगत में कभी कोई कमी नहीं रखी।
आज भी उनके बनाए खाने की तारीफ़ लोग करते हैं।।

सुनयना जी ने हर स्थिति परिस्थिति में अपनी सहभागिता बखूबी निभाई ।।

“पहल” की पैकिंग में ज्ञान जी के हर छोटे से छोटे काम में वह सहयोग करती रहीं। ज्ञान जी के जीवन में सुनयना जी की गरिमामय उपस्थिति जीवन पर्यन्त बनी रही और आने वाली हर कसौटियों पर वह खरी उतरती रहीं हैं। वह कहती हैं – “यह सब हमने इसलिए नहीं किया कि कहीं दर्ज़ हो।” हमने बच्चों को भी यही सिखाया कि अपने घर पर आया कोई भी अतिथि भूखा नहीं जाना चाहिए ।।

साहित्यिक अभिरुचि के प्रश्न पर वह कहती हैं–मेरी रूचि खेल में थी अभिनय में थी। कुछ नाटकों में काम भी किया है। साहित्यक गहराई की मुझे समझ नहीं है लेकिन हां मुझे कविताएं पढ़ना बहुत पसंद हैं।
नरेश सक्सेना, मंगलेश डबराल, आलोक धन्वा मेरे प्रिय कवि हैं। ज्ञान जी की कहानियों में “पिता” कहानी उन्हें सबसे अधिक पसंद है ।।

सुनयना जी का स्त्री ह्रदय आज भी यही महसूस करता है कि ज्ञान की देखभाल उनके अतिरिक्त कोई नहीं कर सकता है। गहन समर्पण, प्रेम और विश्वास से सराबोर आज भी वह ज्ञान जी के अतिरिक्त कुछ नहीं सोच पातीं हैं ।बचपन की अबोध अल्हड़ उम्र से आज विवाह के ५५ वर्ष पूरे होने पर वह अपनी प्रेम कहानी को डूब कर एक-एक क्षण को उसी जीवंतता से सुनाती और महसूस करती हैं ।।

ज्ञान जी के चिन्तन में विश्व और विश्व की समस्याएं हैं वह एक प्रतिबद्ध रचनाकार हैं लेकिन सुनयना जी के चिन्तन में ह्रदय में सिर्फ़ ज्ञान जी के साथ बिताए क्षण के अतिरिक्त कुछ नहीं है। उनका जन्म सिर्फ़ ज्ञान जी को सम्हालने के लिए हुआ है। एक स्त्री ‘मां’ जिसने उन्हें जन्म दिया और ‘सुनयना’ जिन्होंने जीवन भर साथ निभाया और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया ।।

By admin

One thought on “मेरे प्रारब्ध में लिखा था सुविख्यात साहित्यकार ज्ञान रंजन जी की पत्नी होना:सुनयना नागर”
  1. मानवीय संवेदनाओं का चित्रण कहानी-संग्रह ’वो मिले फेसबुक पर’

    पंजाब के खोजी पत्रकार, लेखक तथा प्रतिष्ठित कनाडाई पत्रकार फैबियन डावसन के साथ मिलकर जस्टिस फॉर जस्सी सहित अनेक पुस्तकों के लेखक जुपिन्द्रजीत सिंह का कहानी-संग्रह ’वो मिले फेसबुक पर’ मेरे हाथों में आया तो बस पढ़ता ही चला गया। उनकी कहानियाँ मन-मस्तिष्क को झिंझोड़ती ही नहीं, बल्कि मस्तिष्क में अपने लिए एक कोना स्वयं ही तलाश कर जगह बना लेती हैं। साथ ही पाठक को सोचने पर विवश कर देती हैं और एक सामाजिक संदेश उन कहानियों में होता है। जीवन के विभिन्न उतार-चढ़ावों को लेखका ने बहुत ही सलीके से तराशा है। उनके पात्र अपने इर्द-गिर्द के ही महसूस होते हैं। कहानी का शीर्षक ’वो मिले फेसबुक पर’ अपने आप में बहुत कुछ कह जाता है। आवरण पृष्ठ की साज-सज्जा आकर्षक है। मानवीय संवेदनाओं और पुष्प को चित्रित करता आवरण पृष्ठ कहानी-संग्रह के बारे में बड़ी खामोशी से बहुत कुछ कह जाता है, बस हमें ध्यान से देखने की जरूरत भर है उसे ।जुपिन्द्रजीत सिंह का यह कहानी-संग्रह ’वो मिले फेसबुक पर’ अपने आप में एक अद्भुत रचना है। जिस समाज में आज झूठ का ज्यादा बोलबाला है, उस समाज में लेखक ने सच का दीया हाथ में लेकर समाज को एक नई दिशा दिखाने का सफल प्रयास किया है। 36 कहानी रूपी पंखुडियों में सिमटा ’’वो मिले फेसबुक पर’’ अपनी खुशबू से पाठकों को महकाता है ही, साथ ही वेदना को बखूबी बयाँ कर जाता है। 192 पृष्ठों का कहानी-संग्रह अपनी बात प्रभावशाली ढंग से कहने में पूरी तरह सफल है। पहली कहानी’एक छोटी सी प्रेम कथा’ एक मर्मस्पर्शी कहानी है। यह प्रगतिशील सोच का प्रतिनिधित्व करती है। कहानी ’विस्थापित’ दिल को छू जाती है,विकास के नाम पर मनुष्य ही नहीं अपितु वृक्षों पक्षियों के विस्थापन के दर्द का अहसास होता है।
    कहानी ’बस शान्ति बची रहे’ ,नियंत्रण रेखा पर शतरंज सहित कहानी-संग्रह की समस्त कहानियाँ बेहद खूबसूरत और संदेश देने वाली हैं । लेखक ने कहानियों के माध्यम से समाज की सोच में बदलाव लाने का प्रयास किया है, वह प्रशंसनीय है ।कहानी-संग्रह ’ वो मिले फेसबुक पर ’ की भाषा सरल तो है ही, वाक्यों की रचना भी काफी सशक्त है, जो अपनी बात कहने का पूरा दमखम रखते हैं । पारिवारिक-दांपत्य जीवन एवं मानवीय संबंधों की त्रासदी के समकालीन सत्य तथा स्त्री-मन के कोमल भाव जगत को चित्रित करती हैं। रचनाकार ने कुछ प्रासंगिक सामाजिक मुद्दों को भी अपनी कहानियों में उठाया है।

    मस्तिष्क के प्रत्येक खांचे में जुपिन्द्रजीत सिंह जी की एक-एक कहानी इस प्रकार समा जाती है, जैसा कि उस पात्र को अपने आस-पास या बिल्कुल करीब से देखा हो, यह उनकी कहानियों की सबसे बड़ी विशेषता है । अंत में इतना ही कहना चाहूँगा कहानी-संग्रह ’वो मिले फेसबुक पर’ पाठको कों एक बार अपनी ’सोच’ को सोचने को विवश जरूर करेगा ।अंग्रेजी में लिखी स्टोरी का मीनाक्षी चौधरी ने हिन्दी में अनुवाद किया है।बेहतर शिल्पगत सजगता एवं सघनता से संपन्न कहानी-संग्रह ’वो मिले फेसबुक पर’ है ।

    पुस्तक-वो मिले फेसबुक पर,
    लेखक- जुपिन्द्रजीत सिंह
    प्रकाशक- शतरंग प्रकाशन, एस-43 विकासदीप,स्टेशन रोड, लखनऊ-226001
    मूल्यः 350/-

    समीक्षक- सुरेन्द्र अग्निहोत्री
    ए-305, ओ.सी.आर. बिल्डिंग,
    विधानसभा मार्ग, लखनऊ-228001
    मो0ः 9415508695

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *